Friday, August 18, 2017

आगामी सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाएं 2017-18

अगस्त 2017
● 5–24 अगस्त — एस.एस.सी. संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2017 (चरण-I)
● 19 अगस्त–18 सितम्बर — मध्य प्रदेश पुलिस विभाग सहायक उप–निरीक्षक (कम्प्यूटर)/प्रधान आरक्षक (कम्प्यूटर)/ आरक्षक संवर्ग की भर्ती हेतु परीक्षा, 2017

अगस्त 2017
● 20 अगस्त — प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा, 2017
● 27 अगस्त — भारतीय वायुसेना कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT), 2017
● 27 अगस्त — छत्तीसगढ़ जिला पंचायत व्याख्याता (पंचायत) भर्ती परीक्षा, 2017
● 27 अगस्त — छत्तीयगढ़ नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग व्याख्याता (नगरीय निकाय) (NNL) भर्ती परीक्षा, 
सितम्बर
● 4 सितम्बर–7 सितम्बर — एस.एस.सी. स्टेनोग्राफर्स (ग्रेड 'सी' एवं 'डी') आॅनलाइन परीक्षा, 2017
● सितम्बर — उत्तर प्रदेश पॉवर कॉपोरेशन लिमिटेड आशुलिपिक ग्रेड–III एव कार्यालय सहायक ग्रेड–III भर्ती परीक्षा, 2017
● 9, 10 एवं 16 सितम्बर — क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक आॅफिसर स्केल–I प्रारम्भिक परीक्षा, 2017
● 10 सितम्बर — राष्ट्रीय रक्षा अकादमी व नौसेना अकादमी परीक्षा (II) 2017
● 17 सितम्बर — छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2017 (SET)
● 17, 23 एवं 24 सितम्बर — क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक आॅफीसर असिस्टेंट (बहुउदृेशीय) प्रारम्भिक परीक्षा, 2017
● 24 सितम्बर — उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा, 2017

अक्टूबर 2017
● 8 अक्टूबर — एस.एस.सी. केन्द्रीय शसस्त्र पुलिस बल/दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर्स परीक्षा, 2017 (पेपर-II)
● 14–15 अक्टूबर — झारखण्ड एस.एस.सी. इण्टरमीडिएट स्तर (कम्प्यूटर ज्ञान एवं कम्प्यूटर में हिन्दी टंकण अर्हता हेतु) मुख्य परीक्षा, 2017 तथा इण्टरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, 2017
● 15 अक्टूबर — भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन में सहायक (प्रशासनिक सहायक स्टाफ) और उच्च श्रेणी लिपिकों की भर्ती परीक्षा
● 22–29 अक्टूबर — मध्य प्रदेश पुलिस विभाग सूबेदार एवं उपनिरीक्षक संवर्ग की भर्ती हेतु चयन परीक्षा, 2017 (आॅनलाइन अन्तिम तिथि 30 अगस्त, 2017)
● 28 अक्टूबर – 1 नवम्बर — सिविल सेवा मुख्य परीक्षा, 2017

नवम्बर 2017
● 5 नवम्बर — क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक आॅफिसर्स (स्केल I,II & III) मुख्य परीक्षा
● 10-11 नवम्बर — एस.एस.सी. संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2017 (चरण-II)
● 11 नवम्बर — क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक आॅफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा, 2017
● 19 नवम्बर — यूजीसी—नेट/जे.आर.एफ. परीक्षा, 2017
● 20—27 नवम्बर — एस.एस.सी. भारत मौसम विज्ञान विभाग वैज्ञानिक सहायक भर्ती परीक्षा, 2017
● 25 नवम्बर — प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा, 2017

दिसम्बर 2017
● 3–12 दिसम्बर — संघ लोक सेवा आयोग भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा, 2017

2018
फरवरी 2018
● 4 फरवरी — सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (I) 2018

No comments:

Post a Comment