8 जनवरी, 2017 को आयोजित आईडीबीआई एक्जीक्यूटिव परीक्षा का सामान्य जागरूकता प्रश्नपत्र का हल पेपर हम यहां उपलब्ध करा रहे है। जिसमें 50 प्रश्न विभिन्न विषयों पर पूछे गये थे। इन सभी प्रश्नों का अध्ययन आपको आगामी परीक्षाओं में काफी मददगार साबित होगा।
सामान्य जागरूकता का हल प्रश्न-प्रत्र
1. 'डूरंड काप' का सम्बन्ध किस खेल से है? – फुटबाल
2. 'भारत अर्थ मूर्क्स लिमिटेड' (बीईएम-एल) एक इण्डियन पब्लिक सेक्टर अधीनस्थ का मुख्यालय (Hq.) कहां स्थित है, जो जारी उपक्रमों की एक किस्म विनिर्माण जैसे-अर्थ मूविंग, आयातात और माइनिंग (खनन) उपकरण हेतु परिसीमित लिमिटेड है? –बेंगलूरू, कर्नाटक
3. 'नेशनल म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री' (एनएमएनएच)-प्रकृति पर केन्द्रित (फोकसिंग), एक म्यूजियम है जो अप्रैल 2016 को एक विराट अग्नि काण्ड में अपने सम्पूर्ण संग्रह सहित ध्वस्त/बर्बाद हो गई थी, वह कहाँ स्थित है? – नई दिल्ली
4. 'जीडीआर' (GDR) अपनी स्वामित्वता-विदेशी कम्पनी के शेयर्स की एक आधारभूत (अंडरलाइंग) नम्बर की है और विकसित बाजारों में निवेशकों द्वारा विकसित मार्केट से कम्पनीज में निवेश में प्रयोग करती है। 'जीडीआर' (GDR) संक्षेपण में वर्णमाला 'G' का क्या अर्थ है? – ग्लोबल (Global)
5. 'किंगडम ऑफ डेनमार्क' की ऑफिशियल करेंसी किस नाम से जानी जाती हैं? – दनिश क्रोनी (Danish Krone)
6. 'कोच विश्वेश्वर नन्दी' (Bishwweshwar Nandi) का सम्बन्ध किस खेल (स्पोर्ट) से है? – जिमनास्टिक
7. 'हरिका ड्रोनावल्ली' (Harika Dronavalli) का किस खेल (Game) से सम्बन्ध है? – शतरंज
8. हाल ही में (फरवरी 2017) 'फ्रेंक-वाल्टर स्टैनमियर' (Frank-Walter-Steinmeier) किस देश के एक नए राष्ट्रपति चुने गए हैं? – जर्मनी
9. 'संयुक्त राष्ट्र अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस' (UN International Day of Non-Violence) प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? – 2 अक्टूबर
10. 'सेन्ट्रल कमेटी ऑन इकोनोमिक एफेयर्स' (CCAE) ने हाल ही में (फरवरी 2017) हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट-900 मेगावाट (MW) को स्थापित करने की स्वीकृति 5723.72 करोड़ धनराशि, किस राज्य के 'संखुवासाभा' जनपद में दी है? – नेपाल
11. भारत सरकार ने उच्च-मूल्य करेंसी नोट्स का पूर्व-चलन/विमुद्रीकरण कब किया था? – जनवरी 1977
12. भारत में ताजा रिपोर्ट 'नई विश्व पूँजी रिपोर्ट' NWWR–New World Wealth Report' के अनुसार सबसे धनी (सम्पत्ति/समृद्धि/दौलत) कौन-सा शहर है? – बेंगलूरू
13. भारत के किस राज्य में 'कीबुल लमजाओ नेशनल पार्क' (KLNP–Keibul Lamjao National Park) एक राष्ट्रीय पार्क कहाँ स्थित है? – मणिपुर
14. एक करेंसी नोट, जो पूर्णरूपेण या आंशिकीय धोया (वाश्ड), डुबोया (शृंक), बदला/परिवर्तित (आल्टर्ड) अथवा अपाट्य/दुर्बोध्य (इनडेसीफेरिबल) है, उसे किस रूप में जाना जाता है? – इम्परफैक्ट बैंक नोट
15. 'पुष्कर झील' (Pushkar Lake) भारतीय राज्य में कहाँ स्थित है? – राजस्थान
16. अभी हाल ही में 'वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना (VPBY) 2017' 80% प्रतिवर्ष गारण्टी वापसी की दर के साथ, किस अवधि हेतु स्वीकृत की गई है? – 12 वर्ष
17. 'रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया' (आरबीआई) द्वारा विशिष्ट/उल्लिखित बैंक नोट्स (SBNs) के बदलने की सुविधा भारतीय नागरिकों एवं 'एन आर आई' (NRI–Non-Resident Indian) को सुअवसर प्रदान करने हेतु दी गई है, जो 8 नवम्बर, 2016 से 30 दिसम्बर, 2016 के दौरान विदेशों में थे। यह सुविधा किस देश के भारतीय नागरिक के निवासियों के लिए नहीं हैं? –बांग्लादेश
18. 'डॉ. बाबा सहेब अम्बेडकर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा' (Dr. Babasaheb Ambedkar International Airport-Dr.BAIA) किस भारतीय शहर में स्थित है? – नागपुर, महाराष्ट्र
19. भारत में बैंक नोट्स के लिए सर्वप्रथम कौन-सा प्रिंटिंग प्रेस वर्ष 1928 में स्थापित किया गया था? – इण्डियन सिक्योरिटी प्रेस (ISP), नासिक
20. 'दी इण्डियन लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी' 'अवीवा इण्डिया' (Aviva India) जो एक ज्यॉइंट बेंचर, 'अवीवा पिक' (Aviva pic.)–एक ब्रिटिश इंश्योरेंस कम्पनी और 'दी इण्डियन काँग्लोमेरेट' किसके मध्य है? – डाबर ग्रुप
21. 'सलाल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन' (Salal Hydroelectric Power Station–SHPS) चेनाब नदी पर भारत के किस राज्य में स्थित है? – जम्मू एवं कश्मीर
22. ''दी स्पेशीफाइड बैंक नोट्स शेस्सैशन ऑफ लाइबिलिटीज ऑर्डीनेंस 2016'' के अनुसार स्पेशीफाइड बैंक नोट्स रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया (आरबीआई) की देयता के लिए कब से समाप्त कर दिए गए हैं? – 31 दिसम्बर, 2016
23. 'अटल पेंशन योजना' (APS)–एक स्कीम का उद्देश्य श्रमिकों हेतु किस क्षेत्र में है? – अन-ऑर्गेनाइज्ड क्षेत्र
24. इण्डियन मल्टीनेशनल स्टील निर्माण कम्पनी 'टाटा स्टील लिमिटेड' (TSL) का मुख्यालय (Hq.) कहाँ स्थित है? – मुम्बई, महाराष्ट्र
25. 'राष्ट्रीय बाल स्वच्छता मिशन' (NBSM) 'स्वच्छ भारत मिशन' के नेशनल वाइड सेनीटेशन इनीशिएटिव का एक भाग है, यह किस मंत्रालय का है? – मिनिस्ट्री ऑफ वीमेन एण्ड चाइल्ड डेवलेपमेण्ट (MoW and CD)
26. ए स्युटेबिल बे, एन अनस्युटेबिल बे, टू लाइन्स और वन इण्डियन गर्ल इनमें से कौन-सी पुस्तकें-बैस्ट सेलिंग ऑथर 'चेतन भगत' द्वारा लिखित है? – ए स्युटेबिल बे
27. 'दी नम्बर ऑफ टाइम्स ए यूनिट मनी एक्सचेंजेज हैन्ड्स' समय की एक इकाई अवधि के दौरान, किसके नाम से जानी जाती है? – वेलोसिटी ऑफ सर्कुलेशन ऑफ मनी
28. 'डयूजीन कारमेन' (Eugene Carmen) जिनकी हाल ही में मृत्यु 82 वर्ष की उम्र में हुई थी, वह पूर्व कौन थे? – अपोलो (Appollo)-17 के स्पेसक्राफ्ट कमान्डर
29. 'ए थर्ड-पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर' (TPA) एक संगठन, जो क्लेम सेटिलमेंट प्रोसेस (Claim Sattlement Process) किससे सम्बन्धित है? – इंश्योरेंस इण्डस्ट्री
30. 'भारतीय रिजर्व बैंक' (RBI) द्वारा बैंकों को दिए दिशानिर्देश के अनुसार उपभोक्ताओं को '20 पीसेज ऑफ सोलेट करेंसी नोट्स' बदलने की 'ऑवर दी काउन्टर', फ्री ऑफ चार्ज एक अधिकतम कितने मूल्य की है? – रु. 5,000
31. भारत और बांग्लादेश के मध्य हाल ही में (फरवरी 2017) एक 'एमओयू' (MoU) पर हस्ताक्षर 'सिलहेड शहर' (Sylhet city) के समगतिशील विकास हेतु-भारत में वित्तीय मदद (ऐड) द्वारा, किए गए हैं। मेट्रोपॉलिटन सिटी एक पुराना और जो 'फॉरमर इण्डियन प्रोविन्स' किस का भी एक भी एक भाग रहा था? – असम
32. 'दी करेसी चैस्ट्स' (Currency Chests) स्टोर हाउसेज हैं, जहाँ बैंक नोट्स और रुपए किसके उद्देश्य/तरफदारी द्वारा क्लोक्ड (Clocked) रहते हैं? – रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
33. 'सामाजिक-आर्थिक एवं जाति संगणना-2011' (SECC–Socio-Economic and Caste Census–2011) की उपलब्धियों के अनुसार, ग्रामीणवासियों (Rural Households) की प्रतिशतता लगभग कितनी पाई गई थी? जिसमें मुख्य अर्जित परिवार संख्या 5,000 प्रति माह (अथवा 60,000 वार्षिक से कम रही)– 75%
34. 'दी यूनेस्को वर्ल्ड हैरीटेज साइट'-'दी महाबोधि विहार' भारत के किस राज्य में स्थित है? – बिहार
35. श्री सुन्दरलाल पटवा को हाल ही में (जनवरी 2017 को) मरणोपरान्त पुरस्कार 'पद्म विभूषण', उनके किस क्षेत्र में योगदान के वास्ते दिया गया है? – जनता हितार्थ (पब्लिक एफेयर्स)
36. 'रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया' (आरबीआई) ने 'स्टार' (Star) सीरीज नम्बरिंग सिस्टम दत्तक को किसके प्रतिस्थापन (रिप्लेशमेंट) हेतु किया है? – डिफैक्टिवली प्रिंटेड बैंक नोट्स
37. 'दी कोइनेज एक्ट, 2011' (The Coinage Act, 2011) के सेक्शन-2 से स्पष्ट है, कि शब्द 'कॉइन' (Coin) में कौन वर्ग सम्मिलित नहीं है? – पोस्टल आर्डर या पी-मनी (p-money) किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा निर्गम (डश्यूड)
38. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हाल ही में (फरवरी 2017) 112 फीट ऊँची भगवान् शिव की प्रतिमा 'आदियोगी' का अनावरण किस शहर में किया गया था? – कोयम्बटूर, तमिलनाडु
39. 'संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ-यूनाइटेड नेशन्स आर्गेनाइजेशन) द्वारा 'वर्ष 2017-अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष (International Year)' के रूप में किस हेतु घोषित किया गया है? – विकास हेतु सतत्/समगतिशील पर्यटन का
40. 'एसआईपीआरआर' (सिप्री-SIPRI स्टॉकहोम अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति अनुसंधान संस्थान) की हाल ही की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2012 से 2016 तक की अवधि के दौरान, विश्व में वैपन्स (Weapons) के सर्वोच्च आयातक का देश कौन-सा है? – भारत
41. इण्डियन कोइंस आर मिंटेड एट दी फोर (four) इण्डियन गवर्नमेंट मिंट्स (Indian coins are minted at the four Indian Government Mints), जिनमें से कोई एक नहीं है? –इण्डिया गवर्नमेण्ट मिण्ट, नासिक (महाराष्ट्र)
42. ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम' भारत के किस राज्य में स्थित है? – महाराष्ट्र
43. 'रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया' (RBI) निवेशन (Vested) करती रही है और भारत में एकरूपता अधिकारों के साथ बैंक नोट्स वरच्यू नैतिक उच्चता सेक्सशन 22 के किस एक्ट के द्वारा देती रही है? –दी रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया एक्ट, 1934
44. भारत ने हाल ही में सफलतापूर्वक 104 सैटेलाइट्स को 'इण्डियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन्स (ISROs)' के द्वारा कौन-सा पोलर सैटैलाइट लाँच ह्वीकल किया था? – PSLV-C 37
45. 'दी पब्लिक सेक्टर नॉन-लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी-'दी ओरिएण्टल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड' का मुख्यालय (Hq.) कहाँ स्थित है? – नई दिल्ली
46. दमिश्क (Damascus) राजधानी है और एक अति घनी आबादी वाला शहर कौन-सा है? – इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ सीरिया
47. 'रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया एक्ट 1934' की वर्तमान व्यवस्थाओं के अनुसार बैंक नोट्स किस मान से अधिक नहीं हो सकते हैं? – रु. 10,000
48. ग्लोबल टेलीकॉम बॉउी 'जीएसएम (GSM) एसोसिएशन' और बोस्टन कन्सलटिंग ग्रुप की ताजा रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 तक, भारत में 'डिजिटल पेमेन्ट इण्डस्ट्रीज' का आकार (Size) कितने तक रहने की उम्मीद है? – यूएसडी (USD) 500 बिलियन
49. केन्द्रीय भारत का 'हितावादा' (Hitavada)–एक सर्वाधिक बिक्री वृहदशीट का अंग्रेजी दैनिक न्यूज पेपर है, जिसकी स्थापना वर्ष 1911 में सामाजिक सुधारक (Social Reformer) किसके द्वारा की गई थी? – गोपाल कृष्ण गोखले
50. 'दी कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनोमिक एफेयर्स' (CCEA) द्वारा हाल ही में (जनवरी 2017) सरकारी स्टेक (Stake) को पाँच 'पीएसयू' (PSU) जनरल इंश्योरेन्स कॉरपोरेशन में 100% से कितने प्रतिशत तक घटाने की स्वीकृति दे दी गई? – 75%
No comments:
Post a Comment