Friday, August 18, 2017

वैज्ञानिक उपकरण और उनके उपयोग


विभिन्न वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके अनुप्रयोग–
एनीमोमीटर : हवाओं की गति मापन हेतु
अल्टीमीटर : ऊंचाई मापन के लिए (विशेष प्रकार का एनेराइड बैरोमीटर)
अमीटर : विद्युत शक्ति मापन हेतु
एनिमोमीटर : वायु की दिशा मापन हेतु
आडियोमीटर : सुनने की क्षमता के कम होने का मूल्यांकन करने वाली मशीन
बैरोमीटर : वायुमण्डलीय दाब मापन हेतु
बाइनाकुलर : दोनों आंखों से दूर की वस्तुओं को एक साथ देखने हेतु
कैलोरोमीटर : ताप की मात्रा मापन हेतु
क्रोनोमीटर : समुद्र में जलयानों के देशान्तर निर्धारण के लिए 
क्लिनिकल थर्मामीटर : मानव शरीर के ताप मापन हेतु 
कलरीमीटर : रंगों की सघनता का तुलनात्मक अध्ययन करने वाला यंत्र 
कम्यूटेटर : विद्युत धारा की दिशा को परिवर्तित करने वाला यंत्र 
डायनमो : यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने का उपकरण 
इलेक्ट्रोस्कोप : विद्युत धारा की उपस्थिति को पहचानने का यंत्र 
गाल्वेनोमीटर : विद्युत धारा के मापन का उपकरण 
हाइड्रोमीटर : तरल पदार्थों की सापेक्ष सघनता मापन हेतु 
हाइड्रोफोन : जल के अन्दर ध्वनि मापन 
हाइग्रोस्कोप : वायुमण्डलीय आर्द्रता के परिवर्तन को प्रदर्शित करने के लिए 
लेक्टोमीटर : दूध की सापेक्षिक सघनता मापन हेतु 
माइक्रोमीटर : छोटी दूरियों अथवा कोणों की शुद्धता के साथ मापन करने वाला उपकरण 
मैनोमीटर : गैसों के दबाव मापन हेतु 
मैग्नेटोमीटर : चुम्बकीय मोमेंट और क्षेत्र की तुलना करने के लिए 
मैरीनर कम्पास : दिशा मापन हेतु 
माइक्रोस्कोप : बहुत ही सूक्ष्म वस्तुओं को देखने हेतु 
फोटोमीटर : प्रकाश के स्त्रोत की ल्यूमिनश इंटेंसिटी की तुलना हेतु 
प्लेनीमीटर : समतल सतह के क्षेत्रफल मापन हेतु 
पाइरहेलियोमीटर : सौर्य विकिरण मापन हेतु 
पाइरोमीटर : उच्च तापमान मापने हेतु थर्मामीटर 
क्वाड्रेंट : नौवहन और खगोलिकी में ऊंचाई और कोण मापन हेतु 
क्वार्टज क्लाक : खगोलिकी आब्जर्वेशनों में प्रयोग की जाने वाली अति शुद्धतम घड़ी 
रेडियो माइक्रोमीटर : ताप विकिरण मापन हेतु 
रेन गेज (वर्षा मापी) : वर्षा मापन हेतु 
सैलिनोमीटर : लवणों की उपस्थिति और घनत्व मापन हेतु 
सीस्मोग्राफ (भूकंपमापी) : भूकंपीय लहरों की उत्पत्ति और उनके घनत्व मापन हेतु 
सेक्सटेंट : दो स्थानों के बीच की कोणीय दूरी माप हेतु 
स्पेक्ट्रोस्कोप : स्पेक्ट्रम विश्लेषण हेतु प्रयोग किए जाने वाला उपकरण 
स्फेरोमीटर : गोलाकार वस्तुओं की गोलाई मापन हेतु 
स्फिग्मोमैनोमीटर : रक्त दाब मापन हेतु 
स्प्रिंग बैलेंस : शरीर का घनत्व मापन हेतु 
स्टीरियोस्कोप : द्विविमीय चित्र देखने हेतु 
स्टेथेस्कोप : हृदय एवं फेफड़ो की ध्वनि को सुनने के लिए उपयोग किया जाने वाला चिकित्सीय उपकरण 
टैंजेंट गाल्वेनोमीटर : डायरेक्ट करेंट की शक्ति मापन हेतु 
टेलीमीटर : यात्रा के दौरान भौतिक घटनाओं के रिकार्डिंग हेतु 
टेलीस्कोप : दूर की वस्तुओं को देखने हेतु प्रयोग किया जाने वाला उपकरण 
टेलीविजन : बेतार रहित तरंगों के माध्यम से संचारित चित्रों को दिखाने वाला उपकरण 
टेली प्रिंटर : दूर स्थानों से भेजे गये संदेश को भेजने, प्राप्त करने और प्रिंट करने वाला संचार उपकरण 
थर्मामीटर : तापमान मापक उपकरण 
थर्मोस्कोप : तापमान परिवर्तन मापक उपकरण 
थर्मोस्टेट : स्थिर ताप मापन हेतु ऑटोमेटिक डिवाइस 
वर्नियर : इंच के 1/10वें भाग अथवा अन्य अति सूक्ष्म इकाइयों के मापन हेतु प्रयोग किया जाने वाला उपकरण 
विस्कोमीटर : तरलता मापन में प्रयोग किया जाने वाला उपकरण

No comments:

Post a Comment