Saturday, August 26, 2017

Current GK Question and Answer

• 15 वीं बिमस्टेकक मंत्रिस्त रीय बैठक काठमांडू में आयोजित की जाएगी, इसमे भारत का प्रतिनिधित्व जो करेगा- विदेश मंत्री सुषमा स्वरराज


• भारतीय मूल के जिस ब्रिटिश अभिनेता को ‘एशिया सोसायटी गेम चेंजर्स अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा- देव पटेल


• ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज महिला एथलीट और जितने बार की ओलम्पिक चैम्पियन बेटी कुथबर्ट का निधन हाल ही में हो गया- चार


• केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ सिटी के बाद इस सर्वेक्षण के लिए घोषणा की गयी – ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण


• जिस संस्था ने 10 अगस्त 2017 को सीबीएसई को आदेश दिया कि प्रत्येक भाषा और रीजनल लैंग्वेज में तैयार किए गए प्रश्न पत्र एक जैसे होने चाहिए- सुप्रीम कोर्ट


• भारत द्वारा क्योटो प्रोटोकॉल की इस प्रतिबद्धता अवधि की पुष्टि की गयी – दूसरी


• बिहार में नीतीश कुमार ने 27 जुलाई 2017 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की, नितीश संख्या के अनुसार जितनी बार मुख्यमंत्री बने हैं- छठी


• केंद्र सरकार ने स्वर्ण बांड योजना में निवेश की सीमा बढ़ाकर चार किलोग्राम प्रति वित्तवर्ष प्रति व्यक्ति को स्वीकृति प्रदान कर दी, अभी तक यह सीमा जितने ग्राम थी- 500 ग्राम


• वह टेनिस खिलाड़ी जिन्हें हाल ही में डीएलटीए का मार्गदर्शक नियुक्त किया गया – सोमदेव देवबर्मन


• सुंदर पिचाई को अल्फाबेट कम्पनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में सम्मिलित किया गया, अल्फाबेट कम्पनी के सीईओ का यह नाम है- लैरी पेज


• भारतीय मूल के जिस ब्रिटिश अभिनेता को ‘एशिया सोसायटी गेम चेंजर्स अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा- देव पटेल


• ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज महिला एथलीट और जितने बार की ओलम्पिक चैम्पियन बेटी कुथबर्ट का निधन हाल ही में हो गया- चार


• ग्लोबल रिटायरमेंट इंडेक्स में शामिल 43 देशों की सूची में भारत का स्थान है – 43वां


• उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने 10 अगस्त 2017 पदभार छोड़ दिया. वह पहली बार इस पद के लिए जब चुने गए-10 अगस्त 2007


• जिस कोर्ट ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के मामले में 5 राज्यों को नोटिस जारी किया- सुप्रीम कोर्ट


• ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने 9 अगस्त 2017 को जितने महिलाओं को उपराष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया है- दो


• कतर ने भारत सहित इतने देशों को वीज़ा रहित प्रवेश की अनुमति प्रदान की – 80


• 'पीपली लाइव' में काम कर चुके जिस अभिनेता का हाल ही में निधन हो गया- सीताराम पांचाल


• उप्र सरकार ने गंगा नदी किनारे स्थित जितने जिलों में साफ- सफाई हेतु जागरूकता अभियान शुरू किया- 25


• उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रियल एस्टेट हेतु वेबसाइट लॉन्च की, वेबसाइट का नाम है- रेरा


• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कर्मचारी हित में नए वेतन बिल को मंजूरी प्रदान की, इस बिल का नाम है- न्यूनतम वेतन कोड विधेयक


• वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया कि वहां बाघों की संख्या बढ़कर 242 हो गयी – उत्तराखंड


• जिस देश की कैबिनेट ने हंबनटोटा पोर्ट को विकसित करने हेतु संशोधित समझौता पास किया है- श्रीलंका


• वह बैंक जिसने मोबाइल वॉलेट फ्रीचार्ज को 385 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की – एक्सिस बैंक


• हाल ही में जिस देश की खिलाड़ी काइली मासे ने 100 मीटर का बैकस्ट्रोक विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है- कनाडा


• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जन्मभूमि अयोध्या से लेकर भारत के इस धार्मिक स्थल तक सीधी रेल सेवा आरंभ की – अयोध्या


• मनोरंजन शुल्क लगाने के उद्देश्य से जिस राज्य ने हाल ही में पालिका मनोरंजन कर विधेयक, 2017 लाने की स्वीकृति प्रदान की है- हरियाणा


• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में इस स्थान पर एपीजे अब्दुल कलाम स्मारक का उद्घाटन किया – रामेश्वरम


• द्वीप विकास एजेंसी (आईडीए) की पहली बैठक की अध्यक्षता जिसने की- राजनाथ सिंह


• भारत की कोनसाम उर्मिला देवी ने नेपाल में आयोजित हो रहे एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक

No comments:

Post a Comment